Home छत्तीसगढ़ मनेन्द्रगढ़ की जनता को स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध कराने में जिला...

मनेन्द्रगढ़ की जनता को स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध कराने में जिला प्रशासन एवं नगरपालिका हुआ फेल

11
0

एमसीबी/मनेन्द्रगढ़  : एमसीबी जिले के मनेन्द्रगढ़ शहर में जहा आम जनमानस के लिए पेय जल की उपलब्धता के लिए नगरपालिका प्रशासन ने नल टंकी में लाखों की पाइप लाइन, पेयजल को शुद्ध करने के लिए लाखों का ऐलम औऱ क्लोरीन में ख़र्च किये और आम जनमानस तक पेयजल पहुँचाया पर नगरपालिका की लापरवाहियों के कारण ये व्यवस्था भी नाकाम होती चलीं गई औऱ आमजनमानस को इसके कारण पहले औऱ आज भी मानक स्तर से पेयजल नही मिल रहा है। इस के लिए शाशन और प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयासों से युद्ध स्तर पर कई प्रयास किये गए जिसमे भी लाखों का खर्च आया, इसी में एक नई योजना की शुरुआत हुई जिसका नाम कोरिया नीर रखा गया और लगने को तो कई कोरिया नीर प्रशासन ने लगवाया जिससे कि शहर की जनता को पीने के लिए शुद्ध पेयजल मिल सके। वो समय था जब इस योजना की शुरुवात हुई फिर क्या शहर में युद्ध स्तर पर कई वार्डो में इस कोरिया नीर की व्यवस्था प्रसाशन ने की साथ ही साथ इस योजना का श्रेय लेने हेतु कई नेता और जनप्रतिनिधियों ने अगुवाई करते हुए खुब तस्वीरे खिछवाई और जनता को अपना हितैसी दिखाने के लिए इस मौके का भरपूर फायदा उठाया, उस दौरान सब को लगा कि अब तो शहर में सुध पेय जल न मिलने की समस्या से निदान मिल गया पर जानत को कहा मालूम था कि इस योजना का लाभ तो केवल और केवल इस योजना के पीछे लगे पैसे की बंदर बाट और कमीशनख़ोरी करना था।

आज शहर के लगभग कोरिया नीर प्रशासन की अव्यवस्थाओ और रखरखाओ के चलते बंद पड़े है। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों गिरती कार्यछमता के कारण आज शासकीय अस्पताल के बाजू में चालू स्थिति में कोरिया नीर जो कि अकेले ही शहर के कई परिवारों को शुद्ध पेयजल देने का भार झेल रहा है। देखना है कि जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा कब इसपर अपना संज्ञान लेंगे और शहर में बंद पड़े बाकी कोरिया नीरो को आमलोगों के लिए कब चालू करवाते है या “फिर चुनाव में लोगो का वोट लेने के बाद चालू करवाएंगे।