सक्ती : छत्तीसगढ़ साहित्य एवं संस्कृति संस्थान का गठन राज्य शासन के नियमों के अंतर्गत शासन से पंजीकरण के बाद हुआ है। संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा ने बताया कि उपरोक्त संस्था द्वारा सक्ती जिला के साहित्यकारों, संस्कृति कर्मियों, कलाकरों, हिंदी शिक्षकों, पत्रकारों और हिंदी पाठकों को शामिल कर जिला समिति सक्ती का गठन किया जाना है, जिसमें हिन्दी के विद्यार्थी भी सदस्य बन सकते हैं।
इस गठन के मुख्य उद्देश्य हैं – कला, साहित्य और संस्कृति का संवर्धन करना, सक्ती जिला के साहित्यकारों और कलाकारों को जिला से लेकर राज्य, राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर स्थान दिलाना, शासकीय सहायता दिलाना, सम्मान और पांडुलिपियों के प्रकाशन में सहयोग करना, पूर्वज साहित्यकारों और महापुरुषों की जयंती पर आयोजन करना, कवि सम्मेलन, विमोचन, प्रशिक्षण, कार्यशाला, सम्मेलन और गोष्ठी आयोजित करना है।
ग्रामीण अंचल में साहित्यिक वातावरण का निर्माण करना, सदस्यों को साहित्यिक और अन्य सुविधाएं दिलाना, संस्कृति विभाग और राजभाषा विभाग से समन्वय करना है।
इस सुनहरा अवसर पर कला, साहित्य और संस्कृति जिला समिति सक्ती के गठन हेतु शीघ्र जुड़ें, इसकी सामान्य सदस्यता निशुल्क है, इस संगठन में आपका हार्दिक स्वागत है।इस कला, साहित्य व संस्कृति जिला समिति में शामिल होने के लिए इच्छुक कला साहित्य प्रेमी जन मो.नं.- 7999451129. पर शीघ्र संपर्क करें।