Home छत्तीसगढ़ पोड़ी पुलिस की कार्यवाही से अवैध कोयला तस्करों को लगा बड़ा झटका,दो...

पोड़ी पुलिस की कार्यवाही से अवैध कोयला तस्करों को लगा बड़ा झटका,दो ट्रेक्टर लदे कोयले के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

11
0

 

एमसीबी  :  विगत दिनो से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि कोआखोह व केरातुर्रा के जंगलों से कोयला तस्करों द्वारा बेतरतीब अवैध उत्खनन कर चोरी छिपे कोयले की तस्करी की जा रही है । तस्करों द्वारा की गई बेतरतीब अवैध उत्खनन से बने गड्ढो में जंगली जानवर , आसपास चरने वाले मवेशियों के जीवन संकटापन्न तथा जंगलों से वनोपज संग्रहण कर जीवन यापन करने वाले स्थानीय निवासीयों के साथ कोई दुर्घटना घटित होने से पूर्व रोकना अति आवश्यक होने से पुलिस द्वारा कार्यवाही हेतु रणनीति तैयार किया गया था ।

दिनांक 14.04.2024 को पुलिस को सूचना मिला कि केरातुर्रा के जंगल में दो ट्रेक्टर तैयारी के साथ कोयले का अवैध उत्खनन कर परिवहन करने जंगल में प्रवेश किये हैं , जिस पर थाना पोड़ी पुलिस द्वारा उनको रंगे हाथ पकड़ने घेराबंदी कर छापामार की कार्यवाही की गई ।छापामार की कार्यवाही के दौरान पुलिस की घेराबंदी से घबराकर दोनों ट्रैक्टर के चालक जंगल में पुलिस को चकमा देकर ट्रेक्टर को भगाकर ले जाने का असफल प्रयास किये , जो पुलिस द्वारा मजबूत घेराबंदी कर दोनों ट्रेक्टर को लदे कोयले के साथ रंगे हाथ धर दबोचा गया ।

घेराबंदी कर एक व्यक्ति वासु सोनकर पिता पुरुषोतम सोनकर उम्र 19 वर्ष निवासी बेनिया दफाई पोड़ी के रहने वाले को मौके पर उसके कोयले से लदे ट्रेक्टर के साथ पकड़कर कार्यवाही की गई ।वहीं एक अन्य ट्रेक्टर का चालक मौके पर अपने कोयले से लोड ट्रेक्टर को चलती हालत में छोड़कर जंगल में छुप गया ।पकड़े गये व्यक्ति वासु सोनकर से फरार व्यक्ति के ट्रेक्टर के संबंध में पूछताछ करने पर पोड़ी निवासी किसी साब्बीर नामक व्यक्ति का होना बताया है ।पुलिस द्वारा तस्कारों को अवैध उत्खनन बंद करने तथा नही करने पर कठोर कानूनी कार्यवाही करने चेतावनी दी गई है ।पुलिस की कार्यवाही से स्थानीय निवासी खुश है तथा कोयले तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है ।