Home छत्तीसगढ़ पर्यटन स्थल सतरेंगा के पानी में युवती की तैरती मिली लाश, हत्या...

पर्यटन स्थल सतरेंगा के पानी में युवती की तैरती मिली लाश, हत्या की आशंका

11
0

कोरबा :  जिले के वनांचल में लाश मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सतरेंगा के डुबान क्षेत्र में एक युवती की लाश मिली है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लाश मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। हत्या की आशंका जताई जा रही है। यह घटना वनांचल क्षेत्र सतरेंगा के खैरभावना की है। नहाने गए लोगों में उस समय हड़कंप मच गया। जब पानी में एक युवती की लाश दिखी।

ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. लेमरू थाना थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने दलबल सहित मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। जिस तरह से युवती की लाश मिली है उससे ऐसी संभावना जताई जा रही है कि उसकी हत्या हुई है। हालांकि यह तो पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का खुलासा हो पाएगा. युवती की पहचान करने के लिए पुलिस आसपास क्षेत्र में जुटी हुई है।