Home छत्तीसगढ़ सक्ती जिले के मसनियाकला चेकपोस्ट में FST टीम की कार्रवाई ,चेकिंग के...

सक्ती जिले के मसनियाकला चेकपोस्ट में FST टीम की कार्रवाई ,चेकिंग के दौरान व्यापारी के कार से मिले 11 लाख 50 हजार रुपये

9
0

सक्ती :  लोकसभा चुनाव में अवैध लेनदेन को रोकने के लिए लगायी गयी FST टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान 11 लाख  पकड़ने में सफलता पायी है।

इन पैसों के संबंध में व्यापारी कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। जिसके बाद एफएसटी ने पैसों को जब्त कर आयकर विभाग को सौंप दिया है। दरअसल, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एफएसटी की तरफ से जिले के बॉर्डर एरिया में स्थापित किए गए चेक पॉइंट में लगातार वाहनों की जांच की जा रही है। शुक्रवार की सुबह चांपा निवासी व्यापारी अनूप अग्रवाल अपनी कार से रकम लेकर रायगढ़ जा रहे थे।