सक्ती : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो और स्वीप नोडल अधिकारी श्री बी पी भारद्वाज के निर्देशन में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत “मजबूत लोकतंत्र-सबकी भागीदारी” के तहत लगातार विभिन्न स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जागरूकता के तहत आज 22 अप्रैल को स्वीप गतिविधियों के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मतदाताओं के सक्रिय सहभागिता को सुनिश्चित करने हेतु जिले के समस्त एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं में परियोजना, सेक्टर स्तरीय महिलाओं द्वारा फैंसी ड्रेस एवं कैटवॉक द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए संदेश दिया गया। जिसमें परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं नागरिकों की सहभागिता रही। महिलाओं द्वारा फैंसी ड्रेस एवं कैटवॉक कार्यक्रम में लगभग 1225 महिलाएं सम्मिलित हुई।