सारंगढ़ : छत्तीसगढ़ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय आदर्श पेट्रोल पंप संध्या के समय पहुंची । जहां पेट्रोल पंप ऑनर्स घनश्याम दास सुल्तानिया ने उनका आत्मीय स्वागत करते हुए पुष्प गुच्छ भेंट किए । पेट्रोल पंप ऑनर्स की गद्दी पर बैठ चाय पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या साय ने कहा कि – भाजपा की सरकार महिलाओं के लिए घर , उनको गैस कनेक्शन के साथ-साथ महतारी वंदन योजना का पैसा समय-समय पर मिले इसका प्रयास कर रही है । उन्होंने कहा कि – मैं महिलाओं के लिए भाजपा की सरकार द्वारा किए जा रहे कामों के साथ कांग्रेस की भूपेश सरकार के 5 साल के कामकाज की तुलना के साथ महिलाओं के बीच जा रही हूं ।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करते ही महिलाओं को आवास दिलाने के लिए प्रयास कर रहे थे । सीएम ने यह तय किया था कि – जब तक पीएम योजना की फाइल पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे तब तक वह खुद मुख्यमंत्री आवास में नहीं जाएंगे ।कौशल्या साय ने कहा कि – मैं आज मोदी की गारंटी और मोदी के कामों को लेकर लगातार महिलाओं के बीच में जा रही हुं ताकि महिलाएं उनके लिए सोचने और काम करने वाले नेता को चुन सकें ।