Home छत्तीसगढ़ नवनिर्मित पानी टंकी से नीचे गिरा युवक, हालत गंभीर

नवनिर्मित पानी टंकी से नीचे गिरा युवक, हालत गंभीर

12
0

गरियाबंद/छुरा  :  मामला गरियाबंद जिले के छुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रसेला का है। जहां जल जीवन मिशन अंतर्गत पानी टंकी का निर्माण कार्य चल रहा है। ठेकेदारों के द्वारा यहां काम करने हेतु बाहर से मजदूर लाकर काम में लगाया गया था वहीं गुरूवार के दिन काम चल रहा था तो लगभग 5.30 बजे अभिषेक नाम का युवक उम्र लगभग 18-19 वर्ष जो बिहार के सहरशा जिले के सिहोर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है जो पानी टंकी के ऊपर में नट बोल्ट टाइट करते वक्त टंकी से नीचे गिर गया जिसे छुरा हास्पिटल ले जाया गया जहां से रायपुर रिफर कर दिया गया है। वहीं युवक को पुरी तरह से होश नहीं आया है और हालत गंभीर बनी हुई है वहीं रायपुर के अस्पताल में उनका उपचार जारी होना बताया जा रहा है। इस घटना की सुचना के बाद उनके परिजन बिहार से रायपुर अस्पताल पहुंच गए हैं।