Home छत्तीसगढ़ सप्ताहिक बाजार परिसर में गिरा पेड़, मासूम सहित तीन की हालत गंभीर

सप्ताहिक बाजार परिसर में गिरा पेड़, मासूम सहित तीन की हालत गंभीर

15
0

छुरा/गरियाबंद :  रसेला के समीपस्थ ग्राम कुडेरादादर में हर रविवार को सप्ताहिक बाजार लगता है। इसी कड़ी में इस रविवार भी बाजार लग हुआ था। साम के समय पेड़ के छांव में लोग बाजार के समीप बीजा पेड़ के निचे अपनी बाइक व खुद धुप से बचने के लिये खड़े हुए थे जहां एका एक पेड़ के एक बड़े से टहनी धराशाही होने से लगभग 8-9 वर्ष के बच्चे को सिर में गंभीर चोट लग गया है, जिसे तत्काल गांव से सबसे समीपस्थ स्वास्थ्य केंद्र लै की लग भग 20 से 22 किलोमीटर के दूरी में स्थित है संजीवनी एक्सप्रेस के माध्यम से ले जाया गया है।

पेड़ के गिरने से 3 मोटर साइकिल और हेडपंप पेड़ दब गया है। गांवों वाले ने बताया कि पिछले दिनों में भी इसी पेड़ के टाहनी गिरने से गांव के तीन ग्रामीण तेन्दू पत्ता तोड़ कर वापस आ रहे लोग घायल हो गए थे जिन्हे रायपुर रिफर किया गया है। चुंकि यह घटनाए बाजार के दिन हुआ है इस वजह से नुकसान ज्यादा हो गया है घायलों का ईलाज छुरा हास्पिटल में जारी है। गांव वाले कोई अनहोनी की आशंकाएं व्यक्त कर रहे हैं।