Home छत्तीसगढ़ राधिका खेड़ा को सुशील आनंद की चुनौती : विक्टिम कार्ड खेलने का...

राधिका खेड़ा को सुशील आनंद की चुनौती : विक्टिम कार्ड खेलने का आरोप, बोले- दूंगा मानहानि का नोटिस

15
0

रायपुर:  पार्टी से इस्‍तीफ दे चुकी कांग्रेस की पूर्व राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता राधिक खेड़ा ने आज दिल्‍ली में प्रेसवार्ता लेकर छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग के अध्‍यक्ष सुशील आनंद शुक्‍ला और पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर गंभीर आरोप लगाए। इस दौरा राधिका ने प्रियंका वाड्रा और राहुल गांधी से लेकर पार्टी के कई बड़े नेताओं को भी कटघेरे में खड़ा कर दिया। खेडा़ के इन आरोपों का जवाब देने के लिए शुक्‍ला ने यहां रायपुर स्थित राजीव भवन में प्रेसवार्ता ली। इस प्रेसवार्ता में उन्‍होंने पार्टी की नेत्रियों को भी मंच पर बैठा रखा था।

प्रेसवार्ता में शुक्‍ला ने राधिका खेड़ा पर चरित्रहनन का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कि यह बात कोई नहीं मान सकता कि मैं शराब पीता हूं। शुक्‍ला ने कहा कि मेरे खानदान में कोई शराब नहीं पीता है। उन्‍होंने कहा कि खेड़ा ने बेबुनियाद आरोप लगाकर उन्‍होंने सारी सीमाएं लांघ दी है। शुक्‍ला ने खेड़ा के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि गाली-गलौज या दुर्व्यवहार के आरोप सरासर गलत है।खेड़ा ने पूरी घटना का वीडियो बनाया था। इस मसले पर मैं चुनौती देता हूं, उस वीडियो को सार्वजनिक करें।

शुक्ला ने कहा कि खेड़ा को मैं मानहानि का नोटिस दूंगा। उन्होंने मेरी चरित्र की हत्या करने की कोशिश की है। उन्‍होंने विक्टिम कार्ड खेलने की कोशिश की है। इस तरह से चरित्र की हत्या बर्दाश्त नहीं की जा सकती। मैं जल्द एक्शन लेने वाला हूं।