Home छत्तीसगढ़ सरफिरे युवक ने वृद्ध किसान पर कुल्हाड़ी से हमला कर उतारा मौत...

सरफिरे युवक ने वृद्ध किसान पर कुल्हाड़ी से हमला कर उतारा मौत के घाट

14
0

बिलासपुर : मस्तूरी के ग्राम कर्रा में हत्या का मामला सामने आया है, यहां मंगलवार सुबह खेत से लौट रहे वृद्ध किसान पर कुल्हाड़ी से हमला कर सरफिरे युवक ने हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ा और जमकर पिटाई की। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम कर्रा में रहने वाले 65 वर्षीय लोचन धुरी रोज की तरह मंगलवार सुबह 5:00 बजे घर से खेत के लिए निकले थे। खेत से करीब साढ़े 6:00 बजे सुबह वापस लौटते समय रास्ते में उसे एक अनजान युवक मिला और युवक ने लोचन के हाथ से उसकी कुल्हाड़ी छीन कर उसे पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इससे पहले की लोचन कुछ समझ पाता इससे पहले वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन में बेहोश होकर गिर पड़ा। सूचना मिलते ही परिजन लोचन धुरी को एंबुलेंस से उपचार के लिए सिम्स से लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को अपना नाम परमेश्वर पैकरा निवासी बैकुंठपुर बताया। वह बैकुंठपुर से कुछ दिन पहले दुर्ग जाने के लिए निकला था और मस्तूरी पहुंच गया।