Home छत्तीसगढ़ छत्‍तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों पर 67.92% वोटिंग, अभी बदल सकता है...

छत्‍तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों पर 67.92% वोटिंग, अभी बदल सकता है आंकड़ा

11
0

रायपुर :  छत्‍तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों के लिए आज वोट डाले गए। चुनाव आयोग और प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद चुनाव आयोग की तरफ से जारी शाम 6 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार इस बार 2019 की तुलना में मतदान कम हुआ है। 7 सीटों पर इस बार करीब 67 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि 2019 में इन सीटों के मतदान का औसत करीब 70 प्रतिशत था। हालांकि चुनाव आयोग के अफसर कह रहे हैं कि आंकड़ों में अभी थोड़ा बदलाव होगा और प्रतिशत में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है।

चुनाव आयोग के मौजूदा आंकड़ों के अनुसार राज्‍य में सबसे ज्‍यादा 76 प्रतिशत वोटिंग रायगढ़ सीट पर हुई है। सरगुजा में 74 और कोरबा में 70 प्रतिशत वोट पड़े हैं। वहीं, बिलासपुर संसदीय सीट पर वोटिंग का आंकड़ा बमु‍श्किल 60 प्रतिशत तक पहुंच पाया, जबकि रायपुर में मतदान का औसत 61 प्रतिशत रहा। दुर्ग में 67 प्रतिशत से ज्‍यादा वोट पड़े हैं। वहीं जांजगीर चांपा में 62 प्रतिशत मतदान हुआ है।

सबसे ज्‍यादा धरमजयगढ़ में 82 के करीब पहुंचा मतदान

राज्‍य की जिन 7 सीटों पर आज मतदान हुआ उनमें विधानसभा की 58 सीटें शामिल हैं। विधानसभावार वोटिंग में रायगढ़ संसदीय क्षेत्र का धरमजयगढ़ सबसे आगे है। वहां करीब 82 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। रायगढ़ के ही लैलुंगा में लगभग 81 और खरसियां में करीब 80 प्रतिशत वोट पड़े हैं। वहीं, भरतपुर सोनहत में भी करीब 80 प्रतिशत वोट पड़े हैं। यह सीट कोरबा संसदीय क्षेत्र में आता है। लगभग 78 प्रतिशत मतदान सरगुजा संसदीय सीट में आने वाले प्रतापपुर विधानसभा सीट में हुआ है।

रायपुर पश्चिम में सबसे कम वोटिंग

सबसे कम वोटिंग के लिहाज से रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र सबसे आगे है। वहां महज 50 प्रतिशत वोट पड़े हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर रायपुर संसदीय क्षेत्र की ही रायपुर ग्रामीण सीट है। वहां करीब 53 प्रतिशत वोट पड़े हैं। बिलासपुर संसदीय क्षेत्र की मस्‍तुरी विधानसभा में भी करीब 53 प्रतिशत मतदान हुआ है। रायपुर उत्‍तर सीट पर 53.44 और बिलासपुर में 54.57 प्रतिशत वोट पड़े हैं।