Home छत्तीसगढ़ एनएसएस, स्काउट गाइड के विद्यार्थियों ने बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाताओं की मदद की

एनएसएस, स्काउट गाइड के विद्यार्थियों ने बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाताओं की मदद की

7
0

 

सक्ती  :  विधानसभा क्षेत्र सक्ती के शासकीय उच्चतर – माध्यमिक विद्यालय पोरथा के एनएसएस स्वयंसेवक व स्काउट गाइड के छात्रों द्वारा मतदान केंद्र 172, 173, 174 एवं 174 पोरथा में वरिष्ठ जन, दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र में आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया। इन्हें जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा मतदाता मित्र नाम देकर प्रोत्साहित किया गया व पूरे सक्ती जिले के बूथों पर ये स्वयंसेवक – व स्काउट गाइड ने पूरे उत्साह व लगन से सेवा कार्य कर लोगों का मन – मोह लिया। प्राचार्य मनीष आदित्य, – एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी व स्काउट गाइड प्रभारी छबि राठौर ने सभी स्वयंसेवकों को बधाईदी कि लोकतंत्र के इस त्यौहार में अपना योगदान देकर एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका अदा की। मतदाताओं के लिए पानी व व्हीलचेयर की व्यवस्था कर वोट देने में सहयोग प्रदान किया। नवजात व छोटे बच्चों को संभालने का कार्य भी किया गया। सभी मतदाता मित्रों को जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा धन्यवाद दिया गया। मतदाता मित्र पायल, वैशाली, माही, गीता, शीतल, शंकरलाल, ऋषि, सुरेश, चांदनी, जया आदि ने जरूरतमंद मतदाताओं को व्हील चेयर प्रदान कर कंधे पकड़कर मतदान केंद्र तक पहुंचाया।