Home छत्तीसगढ़ कुरियर बॉय ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारण अज्ञात

कुरियर बॉय ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारण अज्ञात

12
0

बिलासपुर : जिले में ख़ुदकुशी का मामला सामने आया है, यहां सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महाराणा प्रताप चौक के पास मौजूद पूर्व पार्षद के निवास पर शुक्रवार को एक कुरियर बॉय ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।

बताया जा रहा है कि मृतक का नाम विनायक पंचबहे है और वह रायपुर का रहने वाला है जो यहां आकर करियर में काम कर रहा था। हालांकि अभी खुदकुशी के कारण का पता नहीं चल पाया है।

पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव सिम्स अस्पताल भेजवा दिया है। पिछले कुछ समय से लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है । तो वहीं इन घटनाओं के पीछे मानसिक तनाव को जिम्मेदार बताया जा रहा है।