Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में 15 सौ से अधिक पदों पर होगी बंफर...

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में 15 सौ से अधिक पदों पर होगी बंफर भर्तियां,जाने पूरी डिटेल्स..

24
0

रायपुर : छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी हैं. लम्बे समय से पुलिस भर्ती की राह देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका हैं. क्योंकि छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में जल्द ही 15 सौ से अधिक पदों पर भर्ती निकाली जाएगी। आचार संहिता के हटते ही इसका प्रोसेस शुरू हो जायेगा। ये भर्तियां कांस्टेबल से लेकर सब इंस्पेक्टर तक के पदों पर की जाएगी।

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग का पूरा फोकस राज्य में सायबर क्राइम को कम करना है। इसी को देखते हुये जगदलपुर, जशपुर, राजनांदगांव, रायगढ़, कवर्धा, कोरबा, में नये सायबर थाने खोले जाएंगे। इन थानों में नई भर्तियां की जाएगी। यही नहीं छत्तीसगढ़ पुलिस अश्व वाहनी में भी 50 से अधिक पदों पर नई भर्तियां निकाली जाने की चर्चा है।