Home छत्तीसगढ़ कीटनाशक पीने से 2 लोगों की मौत

कीटनाशक पीने से 2 लोगों की मौत

9
0

रायगढ़ : अलग-अलग थाना क्षेत्र निवासी दो लोगों ने अज्ञात कारण से कीटनाशक का सेवन कर लिया था, जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चंद्रपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पेंडरवा निवासी ऋषि कुमार पाव पिता शौकी लाल पाव 45 वर्ष रोजी-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। ऐसे में शनिवार को सुबह अज्ञात कारण से कीटनाशक का सेवन कर लिया, जिससे कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगडऩे लगी तो परिजनों को बताया कि उसने जहर सेवन किया है। जिससे उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डाक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रायगढ़ रेफर कर दिया। ऐसे में मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कर उपचार चल रहा था। इस दौरान रविवार की शाम करीब 6 बजे उसकी मौत हो गई।

वहीं दूसरी घटना में सक्ती जिला के हसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रनपोटा निवासी अश्वनी चौहान पिता विराजी चौहान उम्र 25 वर्ष रोजी-मजदूरी करता था। ऐसे में विगत 10 मई को सुबह काम में गया था और काम खत्म होने के बाद पहले शराब का सेवन किया फिर कीटनाशक पीकर शाम करीब 5 बजे घर पहुंचा। फिर उसकी तबीयत बिगडऩे लगी तो परिजनों को बताया कि जहर सेवन किया है। जससे उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां से डाक्टरों ने रेफर किया तो मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान यहां उपचार के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई।