सारंगढ़ : सारंगह का शासकीय हस्पताल बद से बदत्तर स्थिति में आ गया है। यहा पर भर्ती हुए मरीजो को कूलर की सुविधा नही दिया जा रहा है जबकि आधा दर्जन से अधिक कूलर स्टोर रूप में धूल खाते पड़ा है। इस बात की शिकायत करने पर ड्यूटी पर कार्यरत नर्स ओर कर्मचारियो ने मरीज के परिजनो से दुर्वयवहार करने पर उतारू हो गये हे।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ शासकीय हस्पताल का भवन मई माह मे जमकर तप रहा है। जिसके कारण से यहा पर भर्ती मरीजो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति को देखते हुए कल मरीजो के परिजनो ने स्टोर में रखे कूलर को चालू करके अस्तपाल के मरीज भर्ती हाल को गर्मी से राहत प्रदान करने की मांग किया किन्तु ड्यूटी पर रहे डाक्टर ओर नर्स मरीज के परिजनो के साथ दुर्व॒बवहार करने पर उतारू हो गये। बताया जा रहा है कि शासकीय हस्पताल के स्टोर में लगभग आधा दर्जन से अधिक कूलर खाली पड़े – भीषण गर्मी के में हस्पताल के हाल मे लगाना था। किन्तु अपना एसी रूम में आराम कर रहे डाक्टर तथा डयूटीरत नर्स और अन्य कर्मचारियों के द्वारा कूलर लगाये जाने की मांग करने पर दुर्वयजहार करने पर उतारू हो गये। बताया जा रहा है कि मामले की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में आधी रात को नगरवासी सारंगढ़ अस्पताल पहुंच गये थे। कल किसी तरह से एक कूलर चालू करके मामले का शांत किया गया किन्तु स्टोर रूम में धूल खा रहे कूल को आखिर कब शासकीय हस्पताल के द्वारा मरीजो के लिये सवार्थ उपयोग मे लाया जायेगा? यह जानकारी किसी के पास नही हे। भीषण गर्मी में स्वास्थगत कारण से भर्ती हो रहे मरीज सारंगह सरकारी अस्पताल के बदहाल व्यवस्था को लेकर काफी परेशान है।