Home छत्तीसगढ़ सारंगढ़ में आधी रात को ट्रिप मार रही बिजली व्यवस्था…

सारंगढ़ में आधी रात को ट्रिप मार रही बिजली व्यवस्था…

7
0

 

सारंगढ़ :  भीषण गर्मी के दौर में सारंगढ़ में बिजली व्यवस्था पटरी से उतरते जा रही है। कई क्षेत्रो मे बढ़ते लोड के कारण से टिप मारने की समस्या बढ़ते ही जा रही है किन्तु सबसे बड़ी विड़बना सर्विस को लेकर है कि इस लाईट गोल होने की शिकायत करने के लिये फ्यूज काल सेंटर मे फोन करने पर कोई रिसीव नही कर रहा है। जिसके कारण से विद्युत विभाग के कर्मचारियों के रहमोकरम के अनुसार बिजली की व्यवस्था बहाल होती है। भाजपा नेता अविनाश पुरी गोस्वामी ने बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को तत्काल रबैया मे सुधार करने और फ्यूज काल सेंटर का फोन अटैंड करने का अल्टीमेंट दिया है।

इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ टाऊन में बिजली की खपत काफी बढ़ गई है तथा मई के माह मे पड़ रही भीषण गर्मी के कारण से क्षेत्रनासियो का हाल बुरा है। ऐसी स्थिति में घरो मे एसी ओर कूलर की डिमांड काफी बढ़ गई है। किन्तु बदहाल होते जा रही बिजली व्यवस्था के कारण से सारंगढ़ टाऊन मे बिजली व्यवस्था बेपटरी हो गई है। ऐसे ही एक मामले मे राजापारा में कल अलसुबह 4 बजे टिप के कारण से बिजली व्यवस्था बंद हो गई थी मामले की जानकारी देने तथा व्यवस्था को सुधारने के लिये भाजपा नेता अविनाश पुरी ने फोन करके फ्यूज काल सेंटर में लगभग आधा दर्जन बार फोन लगाया ओर तकनिकी समस्या को दूर करने का आग्रह करने का प्रयास किया किन्तु यहा पर किसी ने भी फोन को रिसीव करने का प्रयास नही किया। अगले दिन सुबह 10 बजे ही बिजली व्यवस्था बहाल हो पाई। भाजपा नेता अविनाश पुरी ने बिजली की व्यवस्था को सुधारने के लिये डीई साहब को तत्काल पहले की करने की मांग किया है तथा शीघ्र ही व्यवस्था नही सुधरने पर आंदोनन का अल्टीमेटम दिया है।