जांजगीर चांपा : मारवाडी युवा मंच जागृति शाखा नैला जांजगीरके सदस्यों ने प्रतिवर्ष भाती इस वर्ष भी ईश्वर सभी नारी चेतना के तहत मातृ दिवस को महिला ससंग भवन जांजगीर में मां रूपी भगवान के चरणो में सुमन रूपी फूल अर्पितकर उनका श्रीफल और माला से सम्मान कर उनका आर्शीवाद सभी सदस्यों ने प्राप्त किया मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा के सदस्यों ने चाय पानी नाश्ता की भी व्यवस्था की गई थी जिसके तहत मातृ दिवस में पहुंचे माताओ द्वारा जिन्होंने तहेदिलसे उक्त कार्यक्रम की सराहना की गई उक्त कार्यक्रम में प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य सुनीता मोदी अध्यक्ष शिखा अग्रवाल सचिव बबीता गर्ग कोषाध्यक्ष कल्याणी भोपालपुरिया उपाध्यक्ष पूनम अग्रवाल . अनीता बंसल , सेमिना पालीवाल गायत्री अग्रवाल मधु शर्मा सहित संस्था के सदस्य गण मौजूद थे।