मैनपुर : विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के अंतर्गत विभिन्न गांव में भीषण गर्मी मे पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। नदी नाले सब सुख चुके हैं।गांँव के घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंँचाने की मुहिम ठेकेदारों के लापरवाही के चलते फेल होता नजर आ रहा है।
इस मुश्किल के घड़ी में बिगड़े हैंड पंपों का मरम्मत ही एकमात्र सहारा रह गया है।
ज्ञात हो,कि लोकसभा चुनाव के पूर्व उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व के कोर एवं बफर जोन के रहवासियों के द्वारा वर्षो से मांग कर चुके फिर भी बुनियादी मूलभूत समस्याओं के समाधान नहीं होने के कारण इस बार लोकसभा चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया गया था।
लेकिन कलेक्टर गरियाबंद के मार्ग निर्देशन पर एसडीएम डॉक्टर तुलसी दास मरकाम एवं एसडीओपी पुलिस मैनपुर के सूझ बूझ से क्षेत्रीय संगठन के मुखिया, ग्रामीण मुखियाओ एवं जनप्रतिनिधियों के साथ लगातार बैठक के दौर जारी रखते हुए क्षेत्र वासियों को आश्वस्त किया गया कि क्षेत्र के समस्याओं के समाधान हर हाल में होगा जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा विश्वास दिलाने के बाद शांति प्रिय तरीके से लोकसभा के चुनाव में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। तत्पश्चात बुनियादी मूलभूत समस्याओं के समाधान होने में विलंब तो हो रहा है।लेकिन पीएचई विभाग के तरफ से बिगड़े हैंडपंपों का मरम्मत वर्षो बाद सैकड़ो की संख्या में किया जा रहा है।इसका वास्तव में श्रेय जाता है तो 10000 दस हजार रुपया महीना पाने वाला अनियमित कर्मचारी पीएचई विभाग के हेल्पर सुरेश कुमार सूर्यवंशी एवं रोहित कुमार सिन्हा जिनके जिम्मा लगभग 100 से 150 गांव पारा टोला है। जो 1998 एवं 2014 से लगातार क्षेत्र में बिगड़े हैंड पंपों का मरम्मत किया जा रहा है।
पहले यही लोग सुदूर वनांचल के गांवो में लंबी दूरी तय करके साइकिल में सफर किया करते थे आज भी मुस्तैदी के साथ अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। लोकसभा चुनाव के बाद से 100 से 150 बिगड़े हैंड पंपों का मरम्मत इनके द्वारा किया जा चुका है।लगातार कार्य जारी रखे हुए हैं।छत्तीसगढ़ क्राइम्स परिवार दोनों हेल्परों के जज्बे को सलाम करता है। ऐसा ही हर विभाग में ईमानदारी से कार्य किया जाए तो निश्चित तौर से सुदूर वनांचल के गांवो में भी विकास की गंगा बहाई जा सकती है।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के द्वारा भी लगातार व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से गर्मी के सीजन में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिले इस दिशा में अनवरत ग्रामीणों से रूबरू होकर अपडेट लेते आ रहे हैं। नेक कार्यों के लिए क्षेत्र वासियों के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।
जिला के कलेक्टर एवं पीएचई विभाग के अधिकारियों से क्षेत्र वासियों ने गर्मी के सीजन में बिगड़े हैंडपंपों का मरम्मत करके शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने वाले अनियमित कर्मचारी हेल्पर सुरेश कुमार सूर्यवंशी एवं रोहित कुमार सिन्हा को जिला स्तर मे सम्मान करने का निवेदन किया गया है। इस संबंध में वरिष्ठ जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि मेरे द्वारा लगातार पीएचई विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ संपर्क में रहकर गर्मियों में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो इस दिशा में बिगड़े हैंडपंपों का रिपेयरिंग के लिए अगाह करते हुए गांँव के लोगों के साथ व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लगातार अपडेट लेता रहा जिला स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व कोर एवं बफर जोन के गांव में लगभग 100 से ज्यादा हेडपंपों का मरम्मत सुधार कार्य किया जा चुका है।आगे कार्य प्रगति पर है।
इस कार्यों में लगातार अपना सेवा देते हुए भीषण गर्मियों में अपना पसीना बहाकर क्षेत्र वासियों को साफ पानी पिलाने के लिए कृत संकल्पित पीएचई विभाग के अनियमित कर्मचारी हेल्पर मिस्त्री सुरेश कुमार सूर्यवंशी एवं रोहित कुमार सिन्हा जिला स्तर पर सम्मान पाने का हकदार हैं। इन दोनों साथियों को एवं पूरे टीम को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूंँ।