Home खेल आईपीएल चैंपियन पर होगी करोड़ो की बरसात, हारने वाली टीम भी होगी...

आईपीएल चैंपियन पर होगी करोड़ो की बरसात, हारने वाली टीम भी होगी मालामाल

14
0
आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस फाइनल मुकाबले को जीतकर दोनों टीमें इतिहास रचना चाहेगी ऐसे में आज का मुकाबला बेहद रोमांचक हो सकता है। यहां हम आपको बताने जा रहे है आईपीएल जीतने वाली टीम को कितने करोड़ की राशि मिलेगी, वहीं हारने वाली टीम भी मालामाल हो जाएगी।

आईपीएल 2024 के लिए कुल परुस्कार राशि 46.5 करोड़ है। ट्रॉफी जीतने वाली टीम को 20 करोड़ की इनामी राशि मिलेगी। वहीं उपविजेता टीम को 13 करोड़ का इनाम मिलेगा। इसके अलावा तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों की भी इनामी राशि के रूप में क्रमश: 7 करोड़ और 6.5 करोड़ रुपये मिलेंगे।

इसके अलावा खिलाड़ियों को व्यक्तिगत रूप से भी इनामी राशि प्रदान जाएगी

  • इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को 20 लाख रुपये दिए जाएंगे।
  • ऑरेंज कैप और पर्पल कैप विनर को क्रमश: 15-15 लाख की इनामी राशि मिलेगी।
  • पावर प्लेयर ऑफ सीजन और सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन प्रत्येक को 15 लाख की राशि दी जाएगी।
  • मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन और गेम चेंजर ऑफ द सीजन प्रत्येक को 12 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।

इस सीजन में KKR और SRH की दो बार भिड़ंत हो चुकी है। लीग स्टेज के दौरान केकेआर ने हैदराबाद के खिलाफ केवल चार रन से जीत दर्ज की थी। वहीं दूसरी बार दोनों टीमें क्वालीफायर-1 में भिड़ी थीं। अब रविवार को फाइनल में एक बार फिर आमना-सामना होगा। इस मैच को जीतकर दोनों टीमें इतिहास रचना चाहेगी ऐसे में आज का मुकाबला बेहद रोमांचक हो सकता है