Home देश Lok Sabha Election 2024 Exit Poll : गुजरात, MP, छग में बीजेपी...

Lok Sabha Election 2024 Exit Poll : गुजरात, MP, छग में बीजेपी कर सकती है क्लीन स्वीप, जानें अन्य राज्यों का हाल

15
0

नई दिल्लीः देश में नई सरकार चुनने के लिए अब मतदान का दौर खत्म हो चुका है। इसी के साथ ही अब टेलीविजन चैनलों पर एग्जिट पोल आना शुरू हो गया है। लोगों को बेसब्री से इस बात का इंतजार है कि देश में अगली सरकार किसकी बनने जा रही है। क्‍या देश में तीसरी बार ‘मोदी सरकार’ आने वाली है या फिर कुछ उलटफेर होगा? विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ भी इस बार जीत का दावा कर रहा है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इस बार एक्जिट पोल क्या कहता है। एग्जिट पोल में इस बार बीजेपी और उनके गठबंधन को 340 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं इंडिया गंठबंधन को 187 सीटें मिल सकती है। वहीं अन्य के खाते में 16 सीटें मिलने का अनुमान है।

बता दें कि भारत में एग्जिट पोल की शुरुआत 80 के दशक में हुई थी और तब से हर बार सर्वे के आधार पर अंदाजा लगा लिया जाता है कि किसे बहुमत मिल रहा है और किसी नहीं। लेकिन कभी-कभी एग्जिट पोल  सही तो कभी-कभी पूरी तरह फेल हो जाते हैं।

2004 में भी फेल हो गया था एग्जिट पोल (Exit Poll 2004)

वर्ष 2004 में सभी एजेंसियों ने ‘इंडिया शाइनिंग’ का नारा देने वाली एनडीए (Exit Poll NDA) को पूर्ण बहुमत का अनुमान लगाया था। लेकिन जब रिजल्ट आया तो एनडीए 200 सीटें भी नहीं मिली थी। इस दौरान लगभग ज्यादातर एग्जिट पोल गलत साबित हुए थे। वहीं यूपीए (Exit Poll UPA) ने इस चुनाव में 222 सीटें हासिल कर समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सहयोग से सत्ता हासिल की थी। एग्जिट पोल ने भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की निर्णायक जीत का पूर्वानुमान लगाया था और 240 से ज़्यादा सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई थी। जबकि रिजल्ट में भाजपा (BJP) को केवल 187 सीटें मिली, जबकि कांग्रेस (Congresss) और उसके सहयोगी 216 सीटें जीतने में सफल रहे। सी-वोटर्स ने एनडीए को 263-275 मिलने का अनुमान लगाया था, जबकि यूपीए को 174-186 मिलने की भविष्यवाणी की थी।