Home छत्तीसगढ़ नगर में SECL कर रही पानी का छिड़काव, छिड़काव का आनंद ले...

नगर में SECL कर रही पानी का छिड़काव, छिड़काव का आनंद ले रहे लोग

13
0

 

मनेंद्रगढ़ :  मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के अंतर्गत आने वाला नगर पंचायत खोंगापानी में लोगों को नौतपा के प्रकोप से बचने और भीषण गर्मी से राहत देने के लिए साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड हसदेव एरिया के द्वारा गली गली में पानी का छिड़काव किया जा रहा है। देशभर में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है जिले में भीषण गर्मी से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है नौतपा ने इस बार अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं शनिवार को दोपहर में 42 डिग्री के पार चला गया।

जिले में सुबह से ही सूर्य की तपिश महसूस की गई है जिसके कारण गर्म हवाएं चल रही है दोपहर के समय सड़के वीरान नजर आ रही है लोग केवल जरूरी कामों से घर से बाहर निकल रहे हैं। जिसको देखते हुए SECL हसदेव एरिया के द्वारा नगर पंचायत खोंगापानी में पानी के ट्रक से छिड़काव करवा रही है और इस छिड़काव का नगर के निवासी काफी आनंद भी ले रहे हैं।