Home छत्तीसगढ़ ऑनलाइन स‌ट्टा पर बड़ी कार्रवाई, 5 आरोपी गिरफ्तार

ऑनलाइन स‌ट्टा पर बड़ी कार्रवाई, 5 आरोपी गिरफ्तार

8
0

कोरबा. टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल से पहले कोरबा पुलिस ने ऑनलाइन स‌ट्टा पर बड़ी कार्रवाई की है. कृष्णा बुक के JET BOOK और ALL BOOK पैनल से सट्टा संचालित करते कोरबा से एक और अंबिकापुर से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सटोरियों के कब्जे से लैपटॉप 02 नग, स्मार्ट मोबाइल फोन 21 नग, सिम 26 नग, चेक बुक 37 नग, एटीएम कार्ड 72 नग और 2 बाइक जब्त किया गया है.

पुलस के मुताबिक, ये आरोपी अंबिकापुर में बैठकर कृष्णा बुक के JET BOOK और ALL BOOK आईडी से सट्टे का संचालन कर रहे थे. गिरफ्तार सटोरियों से पैनल संचालन के लिए उपयोग किए जाने वाले कुल 85 बैंक खातों की जानकारी प्राप्त हुई है, जिसमें मनी ट्रेल का विश्लेषण किया जा रहा है. वहीं बैंक खातों में जमा राशियों को होल्ड / फ्रीज कराने विधिवत् कार्रवाई की जा रही.