Home देश देश की संस्कृति का विश्व में गौरवगान, योग दिवस पर बन रहे...

देश की संस्कृति का विश्व में गौरवगान, योग दिवस पर बन रहे नए रिकॉर्ड,मन की बात में बोले पीएम मोदी

10
0

नई दिल्ली :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 महीने के लंबे अंतराल के बाद आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम किया। मन की बात कार्यक्रम का यह 111वां एपिसोड रहा। यह कार्यक्रम 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा 11 विदेशी भाषाओं में भी प्रसारित किया गया। मन की बात का प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो (AIR) के 500 से अधिक प्रसारण केंद्रों पर किया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने भारत के संविधान से लेकर योग दिवस और कई अन्य अहम मुद्दों पर बातें की हैं।

योग से देश की संस्कृति का पूरे विश्व में गौरवगान

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पूरे विश्व ने 10वां योग दिवस बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया है। इस योग दिवस पर कई सारे नए रिकॉर्ड बने हैं। योग से देश की संस्कृति का पूरे विश्व में गौरवगान हो रहा है।

कुवैत सरकार हिंदी में शुरू किया रेडियो पर कार्यक्रम

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बताया कि कुवैत सरकार ने अपने राष्ट्रीय रेडियो पर एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया है। वह विशेष कार्यक्रम हिंदी में है। पीएम ने कहा कि वह इस अद्भुत पहल के लिए कुवैत सरकार और वहां के लोगों को तहे दिल से धन्यवाद देते हैं।

PM ने लोगों से पूछा दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता कौन सा है?

पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में पूछा कि दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता कौन सा होता है तो आप जरूर कहेंगे कि वो रिश्ता मां का है। पीएम ने कहा कि हम सबके जीवन में ‘मां’ का दर्जा सबसे ऊंचा होता है। मां हर दुख सहकर भी अपने बच्चे का पालन-पोषण करती है। हर मां अपने बच्चे पर हर स्नेह लुटाती है। जन्मदात्री मां का ये प्यार हम सब पर एक कर्ज की तरह होता है जिसे कोई चुका नहीं सकता है।

संविधान पर पीएम मोदी ने जताई अटूट आस्था

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने संविधान और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में अटूट आस्था जताने के लिए देशवासियों का आभार व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग की महत्वपूर्ण भूमिका की भी सराहना की है।

30 जून का दिन बहुत महत्वपूर्ण-PM मोदी

पीएम ने कहा कि आज 30 जून का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। हमारे आदिवासी भाई-बहन इस दिन को ‘हुल दिवस’ के रूप में मनाते हैं। यह दिन वीर सिद्धू-कान्हू के अदम्य साहस से जुड़ा है।