Home छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश के युवक-युवती गांजा तस्करी करते रायपुर में गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के युवक-युवती गांजा तस्करी करते रायपुर में गिरफ्तार

9
0

रायपुर :  राजधानी रायपुर में मध्य प्रदेश के युवक-युवती गांजा तस्करी करते हुए गिरफ्तार हुए हैं। आरोपी बस से भागने की फिराख में थे। उन्होंने अपने पास बोरी में गांजा छिपाकर कर रखा हुआ था। पुलिस को इसकी भनक लग गई। उन्होंने दोनों आरोपियों को नारकोटिक्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार कर लिया।

29 जून को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की नारकोटिक्स सेल को सूचना मिली कि टिकरापारा थाना क्षेत्र के न्यू बस स्टैण्ड भाठागांव में एक युवक-युवती मौजूद है। उन्होंने अपने पास गांजा रखा हुआ है। टिकरापारा पुलिस और क्राइम की टीम मौके पर पहुंचकर दोनों से पूछताछ की। जांच पड़ताल में उनके पास बोरी में डेढ़ लाख रुपए का गांजा बरामद हुआ।

ये आरोपी मध्यप्रदेश भिंड के रहने वाले पुष्पेंद्र सिंह और मंडला की विनिता सिंगोरा है। पुलिस ने आरोपियों को नारकोटिक्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से गांजा जब्त कर लिया गया है।