मैनपुर : लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण रूप से सर्वाधिक 81.19 % मतदान हुआ है जो पूरे छत्तीसगढ़ के विधानसभा वार स्थिति मे सर्वाधिक वोटिंग का प्रतिशत है। गरियाबंद जिले के कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने कलेक्टोरेट सभा कक्ष मे सम्मान समारोह का आयोजन कर लोक सभा चुनाव मे उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर डॉक्टर तुलसीदास मरकाम को लोकसभा निर्वाचन 2024 में क्षेत्र में सर्वाधिक वोटिंग प्रतिशत एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान के लिए सम्मानित किया है।
ज्ञात हो कि एसडीएम डॉक्टर तुलसीदास मरकाम ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान सभी विभागों के साथ मिलकर सभी ग्रामों में मतदाता जागरूकता सप्ताह नारा लेखन रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगो को मतदान के लिए प्रेरित किया गया था विभिन्न प्रकार के मतदाता जगरूकता अभियान चलाया गया था वही उदंती अभ्यारण क्षेत्र एवं राजापड़ाव क्षेत्र के 12 ग्राम पंचायत द्वारा लोकसभा निर्वाचन के पूर्व ही मतदान बहिष्कार करने का निर्णय किया गया था जहां एसडीएम तुलसीदास मरकाम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ उनकी मांगों को लेकर चर्चा किया था और एसडीएम के समझाइश के बाद ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार को स्थगित कर दिया गया जिसके बाद मैनपुर विकासखंड के सभी मतदान केदो में शांतिपूर्ण ढंग से लोकतंत्र का पर्व मतदान संपन्न हुआ।