Home देश समय से पहले कैदियों को क्यों रिहा करेगा ये देश? मजबूरी में...

समय से पहले कैदियों को क्यों रिहा करेगा ये देश? मजबूरी में उठाना पड़ा कदम

9
0

हर देश की जेल में कैदियों को रखने की एक सीमा तय होती है. जेल में भी सीमित जगह होती है लेकिन जब वो सीमा पार हो जाए और कैदियों की संख्या में इतना इजाफा हो जाए की जेल में ही जगह न बचे तो ऐसे समय में देश कैदियों के साथ क्या करेगा, क्या कदम उठाएगा? कैदियों को रिहा किया जाएगा. ऐसा ही मामला यूके में सामने आया है. यूके की जेल में कैदियों की संख्या इतनी ज्यादा हो गई है कि अब देश को मजबूर होकर कैदियों को रिहा करने का कदम उठाना पड़ा. यूके की न्याय मंत्री शबाना महमूद ने शुक्रवार को ऐलान किया कि सितंबर की शुरुआत में हजारों कैदियों को रिहा किया जाएगा. उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा कि जेल में पुरुषों के लिए केवल 700 स्थान बचे हैं, और 2023 से जेलें 99 प्रतिशत तक भरी हुई है.

किन कैदियों को नहीं किया जाएगा रिहा

देश के दो शहर इंग्लैंड और वेल्स में प्रति व्यक्ति जेल की आबादी सबसे ज्यादा है. घोषणा के मुताबिक, इस पहल के तहत उन लोगों को रिहाई नहीं दी जाएगी जो पिछले चार साल से सजा काट रहे हैं. इसी के साथ यौन अपराधियों और घरेलू दुर्व्यवहार के अपराधों के लिए जेल में बंद लोगों के साथ-साथ आजीवन कारावास की सजा काट रहे लोगों पर यह पहल लागू नहीं होगी.

सजा को किया गया कम

जेलों के मुख्य निरीक्षक, चार्ली टेलर ने इस सप्ताह कहा कि तत्काल कार्रवाई की जरूरत है, क्योंकि जेलें “ब्रेकिंग पॉइंट” पर हैं. योजना के तहत, जिन कैदियों को आधी सजा काटने के बाद रिहाई दी जानी थी उन सभी को पहले ही रिहाई दे दी जाएगी. योजना में कैदियों की सजा को 50 प्रतिशत से घटाकर 40 प्रतिशत तक अस्थायी रूप से कम कर दिया गया है.

कितनी खाली होगी जगह

आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि शुक्रवार को कैदियों की कुल संख्या 87,505 से अधिक हो गई – जिनमें से 83,800 से अधिक पुरुष थे. जेल में फिलहाल सिर्फ 1,451 कैदियों के लिए ही जगह बची है. पीजीए (Prison Governors’ Association) के अध्यक्ष मार्क फेयरहर्स्ट ने कहा कि इस पहल को लागू करने के बाद और सितंबर में कैदियों की रिहाई के बाद लगभग 4,500-5,000 लोगों की जगह जेल में खाली हो जाएगी.