Home खेल भारत ने UAE को चटाई धूल, सेमीफाइनल की तरफ बढ़ाए कदम

भारत ने UAE को चटाई धूल, सेमीफाइनल की तरफ बढ़ाए कदम

14
0

वीमेंस एशिया कप 2024 में आज खेले गए मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने यूएई को जीत के लिए 78 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया की सेमीफइनल की राह आसान हो गई है. इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए भारतीय महिला टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 201 रन बनाए. इस मुकाबले को जीतने के लिए यूएई को 202 रनों का लक्ष्य मिला था. टारगेट का पीछा करने उतरी 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 123 रन ही बना सकी.

टीम इंडिया के लिए ऋचा और हरमनप्रीत ने विस्फोटक बैटिंग की. इन दोनों ने अर्धशतक लगाया. हरमनप्रीत ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 66 रन बनाए. उन्होंने इस पारी के दौरान 7 चौके और 1 छक्का लगाया. ऋचा ने 64 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 29 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 1 छक्का लगाया. पूजा वस्त्राकर नाबाद रहीं. हालांकि वे खाता भी नहीं खोल पायीं.