Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिन हैवी रेन का अलर्ट

छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिन हैवी रेन का अलर्ट

10
0

रायपुर :  छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अगले तीन दिन बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। 30 जुलाई से 1 अगस्त तक प्रदेश के सभी जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है। कई जगहों पर गरज-चमक के साथ आज बौछारें पड़ सकती हैं।

रविवार शाम कांकेर में तेज बारिश से किसकोड़ो गांव में मकान ढहने से 6 माह की बच्ची की मौत हो गई, वहीं मां गंभीर रूप से घायल है जिसे नारायणपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कोंडागांव में NH-30 पर स्थित जुगानी पुल पार कर रहा युवक बह गया। घंटे भर की मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

अब तक औसत से 8 फीसदी अधिक बारिश

प्रदेश में जुलाई महीने का बारिश का कोटा औसत से 8 फीसदी अधिक हो गया है। 28 जुलाई तक यहां 571.7 मिमी पानी बरस चुका है। जबकि औसत बारिश 531.8 मिमी होनी थी। बीजापुर में अब तक 1310.7 मिमी वर्षा हो चुकी है। सुकमा में 877.2 मिमी पानी गिर चुका है। 33 में से 11 जिलों में औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है। इनमें बीजापुर और सुकमा सबसे ज्यादा बारिश वाले जिले हैं।