Home छत्तीसगढ़ चोरी की 23 बाइक के साथ 6 आरोपियों को पुलिस ने किया...

चोरी की 23 बाइक के साथ 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

15
0

रायपुर :  राजधानी रायपुर में चोर गैंग के 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये शहर में पैरों से लॉक तोड़कर बाइक चोरियां करते थे। बाइक गैरेज में ले जाकर उसका नंबर प्लेट से लेकर रंग तक बदल देते थे। कई बाइकों को मालिक पहचान न सके, इसलिए उसमें पार्ट्स जोड़कर मोडिफाइड कर बेचते थे। पुलिस ने करीब 2 दर्जन बाइक बरामद किया है। मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है।

रायपुर सिटी ASP लखन पटले ने बताया कि, खम्हारडीह पुलिस को सूचना मिली कि अनुपम नगर के पास कुछ लोग चोरी की बाइक लेकर बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़कर पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।

पुलिस ने सबसे पहले सूरज यादव और पवन साहू को पकड़ा। यह दोनों शातिर बाइक चोर हैं। शहर में घूमते समय किसी भी बाइक पर जाकर बैठ जाते थे। अपने पैरों से हैंडल लॉक तोड़ते थे। जिसके बाद बाइक की स्टार्टिंग स्विच को डायरेक्ट जोड़ दिया करते थे। कुछ मिनटों में गाड़ी चोरी कर वे मौके से फरार हो जाते थे। इस दौरान एक गाड़ी चोरी करता दूसरा रेकी करता रहता था।

हर काम के लिए अलग-अलग एक्सपर्ट

पुलिस के मुताबिक, सूरज और पवन गाड़ी चोरी कर प्रकाश यादव को दिया करते थे। प्रकाश इन गाड़ियों को गैरेज में ले जाकर मोडिफाइड किया करता था। इस काम में दुर्गेश साहू भी शामिल था। यह गाड़ियों का नंबर प्लेट बदलने से लेकर उसका रंग भी बदल देते थे। आरोपी ने कई गाड़ियों में एक्स्ट्रा पार्ट्स जोड़कर उसे मोडिफाइड भी किया था। जिससे गाड़ी मालिक भी उसे कभी पहचान न सके।

ज्यादातर गाड़ियां खरीदकर गांव में बेचा

चोर ज्यादातर गाड़ियों को शहर से चोरी कर गांव में बेचते थे। इसके लिए कई गाड़ियों के फर्जी कागजात भी बनवाए थे। पुलिस ने चोरी के बाइक खरीदने वाले दुर्गेश कुमार साहू, हितेंद्र कुमार साहू और किशन यादव को गिरफ्तार किया है। आरोपी गुढ़ियारी और विधानसभा इलाके के रहने वाले हैं।

चोरों ने पुलिस से बचने के लिए हर संभव तरीके अपनाए। गाड़ी की पहचान न हो पाए, इसलिए एक गाड़ी की पूरी बॉडी ही उतारकर दूसरे में लगा दिया। पुलिस को इनके ठिकानों से एक गाड़ी का सिर्फ इंजन मिला है। पुलिस इंजन नंबर के आधार पर इसकी जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि इन चोरों के पास से आगे और भी गाड़ियां बरामद हो सकती है।

Chhattisgarh Crimes

Chhattisgarh Crimes