Home छत्तीसगढ़ फिल्म देखकर लौट रहे युवक पर धारदार हथियार से किया हमला, इलाज...

फिल्म देखकर लौट रहे युवक पर धारदार हथियार से किया हमला, इलाज के दौरान मौत

12
0
बालोद :  स्वतंत्रता दिवस के दिन शहर में हुई एक वारदात से सनसनी फैल गई है, यहां विवाद के बाद बदमाशों ने एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान 28 वर्षीय उमेश दुग्गा के रूप में हुई है, जो भानुप्रतापपुर क्षेत्र के फरसकोट गांव का रहने वाला था. मामले में पुलिस 3 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, उमेश अपने पांच दोस्तों के साथ प्राची टॉकीज में फिल्म देखने आया था. जिसके बाद वह घूमने के लिए पर्यावरण पार्क भी गया, इसी बीच बदमाशों ने उसपर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया. अचानक हुए इस हमले के बाद उमेश के दोस्त उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर उसे दूसरे अस्पताल रेफर किया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई.