टीम इंडिया में वापसी के लक्ष्य से तमिलनाडु में चल रहे बुची बाबू टूर्नामेंट में ईशान किशन खेल रहे हैं. ईशान झारखंड के कप्तान हैं और पहले मैच में उन्होंने टीम के लिए शानदार शतक लगाकर उसे जीत भी दिलाई. हालांकि दूसरे ही मैच में ईशान के साथ कुछ ऐसा हो गया जिसकी उम्मीद उनके फैंस ने नहीं की होगी. ईशान किशन दूसरे मैच में हैदराबाद के खिलाफ फेल रहे और साथ ही झारखंड को भी 9 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. झारखंड की इस हार के बाद कहीं ना कहीं ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी की उम्मीदों को झटका लगेगा, आइए बताते हैं कैसे.
ईशान किशन का फ्लॉप शो
इंडिया सीमेंट्स क्रिकेट ग्राउंड में ईशान किशन दोनों ही पारियों में फेल रहे.पहली पारी में ईशान ने सिर्फ 1 रन बनाया और उनकी टीम महज 178 रन बना सकी. इसके बाद हैदराबाद ने 293 रन बनाए. इसके बाद दूसरी पारी में भी झारखंड का फ्लॉप शो जारी रहा. इस बार भी उसकी बल्लेबाजी फेल रही और ईशान किशन ने बहुत ज्यादा निराश किया. दूसरी पारी में ईशान किशन 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और ये खिलाड़ी दूसरी पारी में 5 रन बनाकर आउट हो गया.
ईशान किशन को वापसी के लिए खेलनी है बड़ी पारियां
ईशान किशन को अगर टीम इंडिया में वापसी करनी है तो इस खिलाड़ी को ज्यादा से ज्यादा बड़ी पारियां खेलनी होंगी. वो इसलिए क्योंकि अब उनका मुकाबला केएल राहुल के अलावा ऋषभ पंत से भी है. टेस्ट क्रिकेट में ध्रुव जुरेल भी अपने पांव जमाने की कोशिश में हैं. ऐसे में ईशान के लिए चैलेंज बड़ा है और ये खिलाड़ी तभी ये जंग जीत पाएगा जब रनों का अंबार लगाएंगे. ईशान किशन वैसे बांग्लादेश सीरीज से पहले दिलीप ट्रॉफी भी खेलेंगे, जिसका आगाज 5 सितंबर से हो रहा है. बताया जा रहा है कि इस मुकाबले के बाद ही बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन होगा, अब देखना ये है कि किशन इस मुकाबले में कैसा प्रदर्शन करते हैं.