Home छत्तीसगढ़ दो वन अतिक्रमणकारियों को जेल दाखिला

दो वन अतिक्रमणकारियों को जेल दाखिला

11
0

मैनपुर:  उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन के मार्ग निर्देशन पर वन विभाग की टीम के द्वारा वन अतिक्रमणकारियों सहित वन्य प्राणियों की शिकार करने वाले लोगों पर सतत पैनी नजर रख हौसले पस्त करते हुए बहुत हद तक इस पर अंकुश लगाई गई है।

इसी तारतम्य में वन विभाग की टीम द्वारा सीतानदी परिक्षेत्र अंतर्गत बुड्रा वृत्त के वन कक्ष क्रमांक 266,267 के अतिक्रमणकारी ग्राम बुड्रा निवासी दो व्यक्ति के विरुद्ध पुनः वन अपराध दर्ज किया गया तथा विधि अनुसार दिनांक 22/8/2024 को माननीय न्यायालय में पेश कर जिला जेल धमतरी में दाखिला कराया गया।