भिलाई : महिला वकील के फेसबुक पर बने विदेशी मित्र ने 37 लाख रुपए की रकम ठग ली। चार महीने पहले महिला की सोशल मीडिया पर डॉ. नेल्सन जेकित नाम के व्यक्ति से मुलाकात हुई। उसे ओमान में फंसने का झांसा देकर महिला से दो बार में रकम ऐंठ ली। शिकायत पर पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
भिलाई नगर पुलिस ने बताया कि सड्डू रायपुर निवासी सरिता सिंह (41वर्ष) ने शिकायत दर्ज कराई है। प्रार्थिया के मुताबिक वो पेशे से वकील हैं। अप्रेल 2024 को फेसबुक पर डॉ. नेल्सन जेकित से परिचय हुआ। सामान्य परिचय बाद में मित्रता में बदल गई। इस बीच नेल्सन ने उसका वाट्सएप नंबर भी ले लिया।
एफबी के अलावा दोनों के बीच वाट्सएप पर चेटिंग एवं वाइस कॉलिंग होती रही। नेल्सन के डॉक्टरी पेशा से प्रभावित होकर उनसे मित्रता कायम रखी थी। बातचीत में उसने विदेश यात्रा पर ओमान जाने की जानकारी दी। बाकायदा उसकी फ्लाइट भी उसे वाट्सएप पर भेजी। इस बीच उसने अपना बैंक अकाउंट एक्सेस नहीं हो पाने की जानकारी दी और उससे उधारी पर रकम देने की मांग शुरू कर दी। सहयोग दो बोलकर मुझे 20 मई से 5 जून तक अलग-अलग किश्तों में 18 लाख 20 हजार रुपए की रकम ट्रांसफर करवा ली।