Home छत्तीसगढ़ शारदीय नवरात्रि मनाने दुर्गा पंडालों के साज सज्जा को दिया जा रहा...

शारदीय नवरात्रि मनाने दुर्गा पंडालों के साज सज्जा को दिया जा रहा अंतिम रूप

36
0

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : इन दिनों नगर लखनपुर के बाजार पारा स्थित प्राचीन भवानी मंदिर दुर्गा मंडप एवं नवचेतना दुर्गा मंडप बस स्टैंड में शारदीय नवरात्र के मौके पर दुर्गा पूजा मनाने की तैयारी वृहद पैमाने में की जा रही है। स्वतंत्र भारत से पहले सन् 1944 ईस्वी में स्थापित बाजार पारा मुहल्ले के दुर्गा मंडप की साफ-सफाई रंग रोगन की जा रही है। साथ ही नवचेतना दुर्गा मंडप बस स्टैंड में बांस लकड़ी से दुर्गा माता का भव्य विशाल मन्दिर कारीगरों द्वारा बनाया जाकर आकार को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दरअसल प्रत्येक साल बस स्टैंड दुर्गा मंडप में बाहर से आये कारीगरों द्वारा बांस लकड़ी से आकर्षक माता का मंदिर नुमा सुसज्जित मंडप बनाया जाता है।

इसके अलावा नगर के प्राचीन देवी मंदिर, देव स्थलों के साफ-सफाई रंग रोगन किये जाने के भी रूपरेखा तैयार किये जा रहे है। ताकि वक्त से पहले साज सज्जा के कार्यों को साकार रूप दिया जा सके। ग्रामीण इलाकों में ज्वारा बोकर नौ दिन तक जगराता करने वाले माता भक्त भी शारदीय नवरात्र मनाने के मंसूबे बनाते हुए अभी से तैयारी करने लगे हैं।

पितृपक्ष बीतते ही देवी पक्ष आरंभ हो जायेगी। जो नौ दिन तक अनवरत जारी रहेगा। नगर लखनपुर के अतिरिक्त ग्राम कुन्नी, लटोरी, अमगसी नवापारा, में भी दुर्गापूजा समिति गठन कर पंडालो के साज सज्जा मूर्ती स्थापना को लेकर आपसी चिंतन मनन किया जा रहा है।