रायपुर : रायपुर में एक बार के बाहर खड़ी EV स्कूटी में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरी गाड़ी में फैल गई। अचानक आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। मामला गोल बाजार थाना क्षेत्र का है।
रविवार को होटल सेंट्रल पाइंट बार के बाहर रात करीब 9 बजे इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लग गई। गनिमत रही कि आस-पास के लोगों ने पानी डाल दिया, जिससे आग पर कुछ समय में ही काबू पा लिया गया और बड़ा हादसा टल गया ।
यह हादसा शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके में हुआ। जब इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लगी तो वहां से गुजर रहे लोग रुक गए। इस दौरान सड़क में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। कुछ देर मशक्कत करने के बाद जाम को क्लियर करवाया गया।
वहीं इस मामले में EV स्कूटी के मालिक की ओर से थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। दैनिक भास्कर ने गोल बाजार थाना प्रभारी से बातचीत कि उन्होंने कहा कि इस संबंध में थाने में कोई शिकायत नहीं मिली है।