Home छत्तीसगढ़ लंबित प्रकरणों क़ा त्वरित निराकरण सहित कानून व्यवस्था दुरुस्त रखे बलौदाबाजार...

लंबित प्रकरणों क़ा त्वरित निराकरण सहित कानून व्यवस्था दुरुस्त रखे बलौदाबाजार भाटापारा कलेक्टर दीपक सोनी ने दिये निर्देश

6
0

बलौदाबाजार  : कलेक्टर दीपक सोनी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कलेक्टर कॉन्फ्रेंन्स में दिए गए निर्देशों के तहत लंबित राजस्व प्रकरणों क़ा विस्तार से समीक्षा की और त्वरित निराकरण करने तथा कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने जरुरी निर्देश दिए।

इस दौरान समोदा व्यपवर्तन हेतु भू -अर्जन मुआवजा राशि भुगतान में लापरवाही बरतने पर एसडीएम पलारी के रीडर दिलेश्वर साहू एवं एसडीएम कार्यालय बलौदाबाजार में पदस्थ लिपिक निर्मला को बैठक में उपस्थित नहीं होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।