बोड़ला : पी एम श्री स्वामी आत्मानंद स्कूल बोडला के छात्रा का राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता रायगढ़ में चयन हुआ था जिसमें उसने अपनी उत्कृष्ट खेल की प्रतिभा को दिखाते हुए खो खो U 17 में गोल्ड मेडल हाहिल किया, छात्रा रवीना मेरावी 10 वी में अध्ययनरत है जो समनापुर की रहने वाली है कस्तूरबा हॉस्टल बोडला में रहती है अपने खेल के प्रतिभा से सभी का दिल जीत लिया है उनके कोच मोहन धुर्वे ने बताया की किसी भी प्रकार की सुविधा नही है उसके बाद भी बच्चे अपने मेहनत कर के राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तर तक खेलने जा रहे है। रोज सुबह शाम अभ्यास करते है जिससे और भी बच्चे है जो कड़ी मेहनत से नेशनल स्तर तक खेल चुके है स्कूल के प्राचार्य व सभी स्टाप ने उनकी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दिए है। उनके व्यायाम शिक्षक एवम कस्तूरबा विद्यालय की अधीक्षक ललिता अनंत ने उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।