Home छत्तीसगढ़ मां बम्लेश्वरी मदिर मे 40वीं वाहिनी, बी.टी.सी.पी.यू. बाल एवं नगर पालिका डोंगरगढ़...

मां बम्लेश्वरी मदिर मे 40वीं वाहिनी, बी.टी.सी.पी.यू. बाल एवं नगर पालिका डोंगरगढ़ ने संयुक्त रूप से व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया

7
0

 

डोगरगढ़ :23 सितम्बर को भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार आईटीबीपी सामरिक मुख्यालय 40वीं वाहिनी एवं नगरपालिका डोंगरगढ़ द्वारा माँ बम्लेश्वरी मंदिर परिसर में व्यापक स्तर पर स्वच्छ भारत अभियान में स्वच्छता की भागीदारी ‘स्वच्छता ही सेवा थीम के अंतर्गत साफ-सफाई अभियान का आयोजन किया। जिसमें आईटीबीपी के सभी पदाधिकारी एवं नगरपालिका कर्मियों ने भाग लिया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक एवं मंदिर परिसर की साफ-सफाई कर परिसर एवं मंदिर मार्ग को स्वच्छ बनाना, जिससे मंदिर में आने वाले दर्शनाथियों को स्वच्छ वातावरण मिल सके। इसमें आईटीबीपी 40 वीं वाहिनी के पदाधिकारियों एवं नगरपालिका कर्मियों ने मिलकर माँ बम्लेश्वरी उद्यान, मंदिर परिसर एवं सीढ़ियों की साफ सफाई की तथा कचरा इक‌ट्ठा कर निपटान किया।

आईटीबीपी के श्री संतोष कुमार सिंह, सहायक कमाण्डेंट, सामरिक मुख्यालय, 40वीं वाहिनी, भा.ति.सी पुबल एवं नगरपालिका, डोंगरगढ़ के विनोद वर्मा के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें माँ बम्लेश्वरी मंदिर परिसर चारों ओर एवं मंदिर मार्ग की सीढ़ियों की साफ-सफाई कर स्वच्छ बनाया। साथ ही मंदिर मार्ग सीढ़ियों पर स्थित दुकानदारों एवं दर्शनार्थियों से अपने आप-आपस स्वच्छता बनाये रखने की प्रेरित किया।

इस स्वच्छता स्वच्छता अभियान में सामरिक मुख्यालय, आईटीबीपी 40वीं वाहिनी, डोगरगढ़ के सभी पदाधिकारियों, नगर पालिका डोगरगढ़ के विनिता राय (पी यूसी), नितिन बक्शी, विजय कोटंगाले, विनोद करसे एवं सफाई कर्मियों ने भाग लिया।