रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : कुछ महीने पहले स्वीपर भर्ती में गड़बड़ी करने के शिकायत पर ग्राम कटकोना गुमगराकला संकुल समन्वयक शिक्षक विनोद गुप्ता को निलंबित करने कार्यवाही की गई थी लेकिन शिक्षक विनोद गुप्ता द्वारा अपने बचाव में फर्जी तरीके से सरपंच के हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र प्रस्तुत किये गये है। मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है। महिला सरपंच सहित ग्राम वासियों ने शिक्षक विनोद गुप्ता के खिलाफ जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित संभागीय संचालक आयुक्त शिक्षा विभाग को ज्ञापन सौंप कर नीतिगत कार्यवाही करने की मांग किया है।दरअसल संकुल समन्वयक शिक्षक विनोद गुप्ता (वर्तमान में निलंबित) नेअपने बचाव में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को गुमराह करते हुए ग्राम सरपंच के हस्ताक्षर युक्त जारी फर्जी प्रमाण पत्र शिक्षा कार्यालय में पेश किया है।जिसको गलत ठहराते हुए आज 30 सितम्बर दिन सोमवार को ग्रामवासी सहित सरपंच ने जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक तथा संभागीय संचालक आयुक्त शिक्षा विभाग को ज्ञापन सौंप कर फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने वाले व्यक्ति तथा पूर्व संकुल समन्वयक निलम्बित शिक्षक शिक्षक विनोद गुप्ता के खिलाफ तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही करने की मांग किया है।
साथ ही शिकायत में फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के जुर्म में शिक्षक को बर्खास्त किए जाने की भी बात कही है। ग्राम सरपंच के द्वारा शिकायत प्रस्तुत किया गया है जिसमें बताया गया है कि उनके द्वारा कोई भी प्रमाण पत्र शिक्षक को पूर्व या वर्तमान में जारी नहीं किया गया है लेकिन शिक्षक द्वारा फर्जी तरीके से इस प्रकार का झूठा आवेदन तैयार करके अपने बचाव हेतु विभाग में प्रस्तुत किया गया है। इस प्रकार से दस्तावेज में लीपा पोती करने वाले शिक्षक के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्यवाही की जाये । सरपंच एवं ग्रामवासीयों ने पूरे मामले का खुलासा करते हुये शिक्षक द्वारा पेश प्रमाण पत्र को एक फरेब बताया है। ग्रामीणों तथा शिक्षक के आरोप प्रत्यारोप ने मामले में कई सवाल खड़े कर दिये हैं। इस मामले में पेंच फंस गया है अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन किस नतीजे पर पहुंचती है। आने वाला समय ही बताएगा।ज्ञापन सौंपने के दौरान सरपंच श्रीमती विमला सिंह, पूर्व जंप सदस्य धर्मेंद्र झारिया सुमित सिंह , उपसरपंच सहदेव सिंह ,रामचंद्र मरकाम शामिल रहे।