Home छत्तीसगढ़ शारदीय नवरात्रि के आरंभ होते ही शक्ति पीठों में उमड़ा आस्था का...

शारदीय नवरात्रि के आरंभ होते ही शक्ति पीठों में उमड़ा आस्था का सैलाब

7
0

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : शक्ति का महापर्व शारदीय नवरात्र की शुरुआत 3 अक्टूबर दिन गुरुवार अश्विनी शुक्ल पक्ष के प्रतिपदा तिथि से हुई है। जो नौ दिनों तक अनवरत जारी रहेगा। शारदीय नवरात्र के मौके पर माता रानी के रूपों में शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, तथा सिद्धीदात्री, अलग अलग स्वरूप की पूजा अर्चना भक्तों द्वारा की जाएगी। नगर लखनपुर के प्राचीन महामाया मंदिर भवानी मंदिर में पहुंच श्रद्धालुओं ने देवी माता के पूजा अर्चना किये। माता भक्तो की भीड़ लगी रही। इसके अलावा ग्राम जेजगा स्थित लोक देवी रामपुरहीन माई शक्ति पीठ में भी आदि शक्ति देवी माता की पूजा अर्चना हुई। मंदिरों में अखंड मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किये गये।नगर पंचायत लखनपुर बस स्टैंड एवं बाजार पारा भवानी मंदिर दुर्गा मंडप में साज सज्जा के साथ मां दुर्गा सरस्वती लक्ष्मी गणेश कार्तिकेय अन्य देवी देवताओं के आकर्षक प्रतिमाओं को स्थापित कर पूजा शुरू किया गया।

साथ ही मनोकामना दीप कलश जलाये गये हैं। शारदीय नवरात्र के अवसर पर शक्ति पीठों में श्रद्धालु माता भक्तो की भीड़ देखी गई। भवानी मंदिर बाजार पारा दुर्गा मंडप एवं बस स्टैंड दुर्गा मंडप के बाद ग्राम लटोरी नवापारा,कुन्नी, केवरा के पंडालों में दूर्गा प्रतिमा स्थापित किये गये।
लखनपुर के ठाकुर बाड़ी (राम मंदिर) कलेसरी माई ग्राम देवता दाऊ साहब नागाबाबा मठ डिहडिहारीन अन्य दूसरे देवस्थान में आज से पूजा अर्चना शुरू हुई है ग्रामीण अंचलों में भक्तों ने ज्वारा बोकर नौ दिन तक जगराता करने शुरुआत कर दिये है। सभीमाता दरबार में सबरे से दर्शन पूजन करने वाले आस्थावान भक्तों का तांता लगा रहा।देवी मंदिर में पंडित पुजारियों द्वारा पढ़े जाने वाले आरती में महिला-पुरूष बच्चों की भीड़ उमड़ने लगी है।

दुर्गा मंडप के आसपास गलियारों को बेहतरीन रंग-बिरंगे बीजली झालरों से सजाया जाकर खूबसूरत बना दिया गया है। जगत जननी उनके रूपों का पूजा अनुष्ठान किये जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। नवरात्रि में उपासकों द्वारा माता रानी का आशिर्वाद प्राप्त करने नौ दिनों तक पूजा अर्चना किया जाता रहेगा। रियासत काल से चली आ रही प्रथा अनुसार लखनपुर के प्राचीन महामाया मंदिर में शारदीय नवरात्र के पहले दिन खड्ग (खंडा) स्थापना के साथ देवी माता के पूजा करने का सिलसिला शुरू हो गया लखनपुर राजपरिवार के सदस्यों ने मंदिर पहुंच अपने कुल देवी मां महामाया के दर्शन पूजन किये। क्षेत्र में हर तरफ भक्ति मय वातावरण बना हुआ है।