Home छत्तीसगढ़ श्री श्याम गौशाला का विधायक अग्रवाल ने किया भूमि पूजन- दान दाताओं...

श्री श्याम गौशाला का विधायक अग्रवाल ने किया भूमि पूजन- दान दाताओं को तिलक लगाकर किया सम्मानित

7
0

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : शारदीय नवरात्रि के द्वितीया तिथि के  पावन बेला में आज 4 अक्टूबर दिन शुक्रवार को अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र के ब्लाक उदयपुर एनएच 130  मुख्य मार्ग में स्थित ग्राम दावा में लगभग 7 एकड़ शासकीय भूमि पर श्री श्याम गौशाला का निर्माण विधायक अग्रवाल के पहल से किया जाना है। जिसका भूमि पूजन विधि विधान से अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने किया।
इस भूमि पूजन कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह देव ग्राम पंचायत दावा के सरपंच सचिव सहित आर्थिक दानदाता शामिल हुए।
श्री श्याम गौशाला में आर्थिक मदद करने के लिए कई  दानदाता सामने आए हैं जिन्हें विधायक ने तिलक लगाकर सम्मानित किया है।

इसी क्रम में उदयपुर और लखनपुर सहित आसपास के गौ सेवा के प्रति आस्था रखने वाले दानदाताओं ने श्री श्याम गौशाला में सेड निर्माण के लिए अपने हाथ बढाये है- उनमें मुख्य रूप से जय दुर्गा परिवार की ओर से हरविंद अग्रवाल, जय अंबे परिवार की ओर से सुनील अग्रवाल कैलाश मेडिकल की ओर विशाल और अविनाश अग्रवाल तथा स्व0 चांदीराम अग्रवाल की ओर से रवि अग्रवाल राकेश अग्रवाल नीरज अग्रवाल राहुल अग्रवाल ने अपने  स्वेच्छानुसार धनराशि देने की घोषणा की है।  दरअसल श्री श्याम गौशाला उदयपुर विकासखंड के ग्राम दावा मे एनएच मुख्य मार्ग से लगा हुआ है। यह लगभग 7 एकड़ शासकीय भूमि में बनाया जाएगा।

जंप उदयपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग 130 में स्थित पूर्व के गौठान के स्थान पर गौशाला का विस्तार किया जाना तय है। गौठान बनाने पहले सरपंच सचिव के द्वारा प्रस्ताव पारित कर शासन की ओर भेजा गया है जिसमें विधायक अंबिकापुर द्वारा गौशाला बनाने के लिए भूमि आवंटित कराई गई है। विधायक अग्रवाल का यह पहल एकीनन सराहनीय है और  हिंदू, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के सहयोग से श्री श्याम गौशाला का निर्माण- होना है । सामाजिक संगठनों के अथक प्रयासों से ग्राम पंचायत दवा में श्री श्याम गौशाला का निर्माण कराया जा रहा है । आने वाले समय में राष्ट्रीय राजमार्गों में भटकने वाले गाय बैल बछड़ों को इस गौशाला में रख कर उनकी सेवा की जाएगी। जिससे क्षेत्र के लावारिस घुमंतु गाय बैलों को ठिकाना मिल सकेगा।

अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने गौशाला की भूमि पूजन के अन्त में अपने उद्बोधन में कहा कि- मै सभी से अपील करता हूं कि- श्री श्याम  गौशाला के संरक्षण और उत्थान में हम सबकी सहयोग अपेक्षित और महत्पूर्ण है जिसके लिऐ हम सबको श्री श्याम गौशाला का देख -रेख  करने एव आर्थिक  शारीरिक रूप से सहयोग करने के लिए बढ़ चढ़ कर आगे आना चाहिए । मेरे द्वारा प्रयास किया जाएगा कि शासन स्तर से हरसंभव मदद मिल सके। श्री श्याम गौशाला के शेड निर्माण भूमिपूजन के अवसर पर गौशाला के संरक्षक एवं विधायक राजेश अग्रवाल, शेड निर्माण दान कर्ता , हरविंद अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, अविनाश अग्रवाल,विशाल अग्रवाल, रवि अग्रवाल (सभी लखनपुर )सुरेश बंसल,अशोक बंसल(बिशुनपुर) आनंद गोयल(डांडगांव), इस अवसर पर सिद्धार्थ सिंहदेव, शेखर सिंहदेव,राकेश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, गौशाला अध्यक्ष देवनारायण यादव, उपाध्यक्ष विक्की गुप्ता , अमृत यादव ,मनीष बंसल, रामप्रसाद गुप्ता, जियालाल अग्रवाल, मदन गोयल, मदन अग्रवाल,दीपक सिंघल , सरपंच तुलाराम , सचिव नोहर,भुनेश्वर, मूलचंद यादव , अदानी इंटरप्राइजेज से शाही जी, सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी और उदयपुर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे गौशाला में सड़कों पर घूम रहे आवारा गाय बैल बछड़ों का पालन जन सहयोग से किया जाएगा।