रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम जमदरा में छुही खदान धसने से दो ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम जमदरा निवासी हीरामन यादव पिता गजरू अपने साथी शिवा यादव के साथ बस्ती से लगभग 1 किलोमीटर दूर पर स्थित छूही खदान में खोदने 9 अक्टूबर दिन बुधवार की सुबह गए हुए थे। छुहीं निकालने के दौरान उपर का मलबा धंस कर उनके ऊपर गिरा और मलबे में दबने से दोनो ग्रामीणों की मौत हो गई घटना की सूचना कुन्नी पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। फिलहाल कुन्नी चौकी पुलिस दोनों मृतकों के शवों की पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है घटना के बाद से मृतकों के परिवार सहित गांव में शोक का माहौल है।