रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : जंप क्षेत्र के मध्यान्ह भोजन रसोइया संघ के श्रमिक महिलाओं ने 12 अक्टूबर दिन शनिवार को विधायक अग्रवाल के सम्मुख अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। रसोइया संघ के श्रमिक महिलाओ ने अपनी आपबीती रखते हुए ज्ञापन में मांग किया है कि (1) -सभी रसोईया श्रमिकों को 2000/ रूपये मानदेय के स्थान पर कलेक्टर दर से मानदेय दिया जाये।(2)- चुनाव घोषणापत्र में 50 प्रतिशत मानदेय राशि वृद्धि करने का वादा किया गया था उसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जाये। (3)-सालों से मध्यान्ह भोजन रसोइया के पद पर कार्यरत श्रमिकों को बेवजह बाहर कर दिया जाता है उस पर रोक लगाई जाये। (4)–रसोईयों को प्रत्येक माह 5 तारीख तक मानदेय निश्चित तौर पर दे दिया जाये।
उपरोक्त सभी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। रसोइया संघ के महिलाओं ने विधायक अग्रवाल से कहा शासन प्रशासन स्तर से जो दो हजार रूपये के शक्ल में मानदेय दी जा रही है दरअसल महंगाई के मुकाबले में बहुत कम है। रसोइया संघ सदस्यो ने पूर्व के कांग्रेस सरकार के हवाले से कहा कि आश्वासन दिया गया था मानदेय बढ़ाने का अफसोस कि नहीं बढ़ाया गया । वहीं मानदेय बढ़ाने मांग को लेकर रसोईया संघ द्वारा किये गये धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपा के नेताओं ने भी क़रार किया था कि यदि सूबे में हमारे भाजपा की सरकार बनती हैं तो निश्चित तौर पर आपके मांग के अनुरूप मानदेय बढ़ाई जाएगी। महिला सदस्यों ने विधायक अग्रवाल से कहा कि हमारी मानदेय कलेक्टर दर पर कराई जाये ताकि रसोईया संघ के श्रमिको को दूसरे विभागों में कार्यरत निम्न श्रेणी के कर्मचारियों के समकक्ष सम्मान जनक मान देय प्राप्त हो सके। रसोइया संघ के श्रमिक इज्जत की जिंदगी बसर करते हुए अपने कार्य दायित्व का निष्पादन बखूबी कर सके।इस मौके पर नीरज अग्रवाल राहुल अग्रवाल,तबरेज आलम,सहदूल खान चन्दन दास रसोईया संघ के महिला सदस्य उपस्थित रहे।