Home छत्तीसगढ़ दशहरा की खुशी मातम में बदली सड़क हादसे में युवक की मौत

दशहरा की खुशी मातम में बदली सड़क हादसे में युवक की मौत

11
0

रिपोर्ट मुन्ना पांडेय,सरगुजा  : लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सीगीटाना राष्ट्रीय राजमार्ग 130 में शनिवार की शाम तकरीबन 8 बजे एक ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को जबरदस्त ठोकर मार दिया जिसमें अम्बिकापुर के तरफ से लखनपुर की ओर आ रहे स्कूटी सवार के सिर में गंभीर चोट लगने कारण बूरी तरह से जख्मी हो गया है। प्रत्येक्ष दर्शियों ने घटना की जानकारी लखनपुर थाने में दी । पुलिस घटनास्थल पहुंच मौका-मुआयना करते हुए घायल युवक को उपचार के लिए फौरन लखनपुर अस्पताल लाया जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।स्कूटी मोटरसाइकिल सवार की पहचान विवेक साहू आ0 रामकुमार साहू निवासी ग्राम गुमगराकला के रूप में हुई है।

देर रात होने कारण मकतूल युवक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर के मरच्युरी में रखवा दिया गया है। जिसकी पोस्टमार्टम 13 अक्टूबर दिन रविवार को होगा। पुलिस ने दुर्घटना कारित खूनी ट्रक को जब्त कर थाने में खड़ा करा दिया है।युवक के मौत से परिवार वालों का रो-रो के बुरा हाल है वहीं गांव में शोक का माहौल निर्मित हो गई है। आगे की जांच कार्यवाही जारी है।