Home मनोरंजन राम चरण की गेम चेंजर इस दिन होगी रिलीज, फिल्म का नया...

राम चरण की गेम चेंजर इस दिन होगी रिलीज, फिल्म का नया पोस्टर आया सामने

13
0

मुंबई: साउथ एक्टर राम चरण की फिल्म गेम चेंजर इस साल की बड़ी फिल्मों में से एक हैं। इस फिल्म में राम चरण, कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे। ये फिल्म काफी वक्त से लोगों के बीच चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म को एस शंकर डायरेक्ट कर रहे हैं। आरआरआर के बाद राम चरण गेम चेंजर से सिनेमाघरों में वापसी करेंगे। दर्शकों इस फिल्म के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।

बीते दिन राम चरण की फिल्म को लेकर खुलासा हुआ था कि गेम चेंजर की रिलीज डेट चेंज हो गई है। अब फिर से फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया है। फिल्म के मेकर्स ने गेम चेंजर की नई रिलीज डेट की घोषणा की है। राम चरण की फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रामचरण ने दशहरा के मौके पर एक्टर ने गेम चेंजर के रिलीज डेट की घोषणा की थी।

डबल रोल में नजर आएंगे एक्टर

राम चरण का गेम चेंजर में डबल रोल निभाते हुए दिखाई देंगे। उनके फैंस तो इस बात को लेकर बड़े उत्साहित नजर आ रहे हैं। राम चरण की फिल्म गेम चेंजर का निर्देशन एस शंकर ने किया है। गेम चेंजर एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है। गेम चेंजर में राम चरण, कियारा आडवाणी, नासर, श्रीकांत, एसजे सूर्या, सुनील, जयराम, अंजलि और समुथिरकानी अभिनय करते नजर आएंगे।

तीन साल से इंतजार कर रहे हैं फैंस

राम चरण के जन्मदिन के मौके पर गेम चेंजर का पहला गाना ‘जरागांडी’ रिलीज हुआ था। इस गाने को लोगों ने खूब पसंद किया है। फिल्म की शूटिंग लगभग तीन साल से चल रही है। इतना लंबा समय बीतने की वजह से दर्शकों के बीच थोड़ी मायूसी भी है। गेम चेंजर के अलावा राम चरण के पास दो और फिल्में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक फिल्म में वे जाह्नवी कपूर के साथ काम करते नजर आएंगे। वहीं, दूसरी फिल्म में राम चरण के साथ सुकुमार देखने का मिलेंगे। यह रंगस्थलम के बाद दोनों की दूसरी फिल्म होगी।