रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिपावली पर्व के मौके पर प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए पटाख़ा दुकान हाई स्कूल साक्षरता मिनी स्टेडियम में लगाये जाने फरमान जारी किये है । इसके लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ने नगर पंचायत कार्यालय को निर्देशित किया है कि ऐसे पटाखा दुकानदार जो लाइसेंस प्राप्त करने आवेदन पेश किये है ।
वे फटाखा दुकान संचालक हेतु स्कूल ग्राउंड में पटाखा दुकान आबंटन के लिए नगर पंचायत कार्यालय में अपना आधार कार्ड, मोबाइल नंबर लाइसेंस के साथ आवेदन निर्धारित समयावधि के भीतर जमा कर सकते हैं। इसके लिए नगर पंचायत के ओर से मुनादी भी करा दिया गया है।
दिपावली पर्व में आतिशबाज़ी के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो एहतियातन सुरक्षा के दृष्टिगत खुले मैदान में पटाखा दुकान लगाने की अनुमति प्रशासन ने प्रदान किये है । लिहाजा लाईसेंस धारक दुकान दार पटाखे दुकान लगाने नियम एवं शर्तों के आधार पर आवेदन पेश कर सकते हैं।