Home छत्तीसगढ़ युवक की लाश मिलने से सनसनी- क़त्ल की आशंका तहकीकात करने जुटी...

युवक की लाश मिलने से सनसनी- क़त्ल की आशंका तहकीकात करने जुटी पुलिस

10
0

 

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : थाना क्षेत्र के ग्राम भरतपुर अटल चौक सड़क किनारे 25 अक्टूबर दिन शुक्रवार को एक युवक की लाश मिलने से सनसनी- फैल गई है। सूचना पर लखनपुर पुलिस घटनास्थल पहुंच मौका-मुआयना करते हुए मकतुल युवक के शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। युवक की शिनाख्त राकेश सिंह आ0 स्वर्गीय राजेंद्र सिंह उम्र 32 वर्ष साकिन ग्राम गोरता बाबू पारा के शक्ल में हुई है। मकतूल युवक के चेहरे पर गहरे चोट के निशानात होने से परिवार वालों ने क़त्ल होने की आंशका जताई है। युवक की क़त्ल हुई या सामान्य मौत है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मालूम हो सकेगा। बहरहाल लखनपुर पुलिस मामले की तहकीकात करने जुटी है।