विधायक अग्रवाल व कलेक्टर ने स्कूली बच्चों के साथ किये भोजन
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : आम जनता के मांग शिकायत के त्वरित निराकरण करने के मकसद से सरगुजा जिले के आकांक्षी ब्लाक लखनपुर के ग्राम पंचायत बिनकरा में आज 25 अक्टूबर दिन शुक्रवार को जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर सहित समस्त विभागीय अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि हाजिर रहे। जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में विभागवार कुल 464 आवेदन प्राप्त हुए। संबंधित विभागो द्वारा 285 आवेदनों का त्वरित निराकरण शिविर स्थल में ही किया गया।शेष कार्यालयीन 179 आवेदनों को विभागों के मार्फत निराकरण करने निर्देशित किया गया है।
गणेशपुर संकुल केंद्र के ग्राम बिनकरा प्राथमिक शाला में अतिथि भोज का आयोजन शिक्षा विभाग के द्वारा किया गया था। अतिथि भोज में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल एवं सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर, अपर कलेक्टर सुनील नायक, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू, सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा विभागीय अधिकारी शामिल हुये स्कूली बच्चों के साथ बैठकर भोजन किये।जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विधायक राजेश अग्रवाल,कलेक्टर विलास भोस्कर, एसडीएम वंश सिंह नेताम, सहित अन्य जनप्रतिनिधि के साथ अधिकारीयो के बीपी शुगर का जांच किये गये ।साथ ही शिविर में आये ग्रामीण जनों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए निःशुल्क दवा वितरण किया गया। शिविर में महिला बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं के गोद भराई का रस्म अदा की गई। पूरक पोषण आहार प्रदान किये गये।
राष्ट्रीय परिवार सहायता के हितग्रहियों को बीस बीस हजार रुपये तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृति पत्र और गृह प्रवेश कराया गया। तथा विभाग द्वारा क्षेत्र के किसानों को कृषि उपकरण वितरण किया गया। एन आर एल एम विभाग ने स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आकांक्षा ब्रांड अंतर्गत स्वनिर्मित सामानों की प्रदर्शनी लगाई गई।प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र और गृह की चाबियां प्रदान शिवरी स्थल पर ही की गई। शिविर में विभाग वार हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारीयों द्वारा दी गई।
मचासीन अतिथियों द्वारा विभाग प्रदत सामग्री और चेक प्रदान किये गये। इस दौरान मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू,जंप मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेद प्रकाश पांडेय एपीओ जिला पंचायत डॉक्टर स्वेच्छा सिंह जिला एवं ब्लाक स्तर के समस्त विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।